Monday, September 8, 2025

Related Posts

विकसित बिहार बनाने को लेकर युवाओं को आना होगा आगे – शिवदीप लांडे

मुंगेर : बिहार भ्रमण कर रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे तीन दिवसीय दौरा के बाद पटना के लिए रवाना होने से पहले सफियासार, गौरीपुर, आदमपुर, अदलपुर, रामनगर, नयागांव, बाहर चौकी, सुंदरपुर, दुर्गापुर और ईस्ट कॉलोनी में युवाओं के द्वारा किए गए स्वागत सम्मान के बाद उन्होंने समृद्ध एवं नया बिहार बनाने के लिए युवाओं को आह्वान किया है। पूर्व आईपीएस पूजा समिति के साथ किसान, मजदूर व नौजवान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में सब कुछ संभव है बेसरते इच्छा शक्ति की कमी है।

जनता की इन तमाम मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर एक कुशल नेतृत्व करता की जरूरत है – शिवदीप लांडे

शिवदीप लांडे ने कहा कि युवा अगर अपने शक्ति का उपयोग सकारात्मक सोच के तहत बिहार हित के लिए करेंगे तो निश्चित रूप से हमारा बिहार अन्य राज्यों के तरह विकसित तो होगा। आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी यहां की जनता बिजली, पानी, रोजगार, पलायन, शौचालय, सड़क, गली और स्वास्थ्य शिक्षा के मामले में उलझे हुए हैं। बच्चे ही लोग आपस में जमीन जायदाद के लिए एक-दूसरे से लड़ झगड़ रहे हैं। जनता की इन तमाम मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर एक कुशल नेतृत्व करता की जरूरत है जिसे तलासना एवं ढूंढ़ना युवाओं की जिम्मेदारी है। जिसको ईमानदारी पूर्वक युवाओं को निभाना होगा, तभी हमारा बिहार बन पाएगा। इसके पहले उपरोक्त जगह पर युवाओं ने पूर्व आईपीएस का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

यह भी पढ़े : लालगढ़ की जनता के विकास को लेकर पूर्व IPS शिवदीप लांडे करेंगे प्रयास

केएम राज की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe