Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Shivdeep Lande उतारेंगे कर्मभूमि का कर्ज, जायेंगे युवाओं के बीच और…

पटना: ‘शिवदीप वामनराव लांडे’ (Shivdeep Lande) बिहार में एक दबंग छवि का आईपीएस अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे हैं। अचानक उन्होंने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया और अब उनका इस्तीफा मंजूर होने के बाद उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत भी कर दी है। शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को राजधानी पटना के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने बताया कि वे अब क्या करने वाले।

कर्मभूमि का कर्ज चुकाने की करूंगा कोशिश

शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) ने कहा कि मैंने 18 वर्षों तक बिहार में सेवा की। मेरे पास आईजी के रूप में काफी अवसर थे लेकिन मेरा मानना है कि माटी का भी कर्ज होता है। एक कर्ज होता है उस माटी का जहां आप जन्म लेते हैं, दूसरा कर्ज होता उस माटी का जो आपकी कर्मभूमि होती है।

दलित समागम में Manjhi ने दलित उत्थान पर दिया जोर, दशरथ मांझी का नाम लेकर कहा…

मैं जब बिहार के बारे में सोचता हूं तो मेरे मन में कई सवाल आते हैं तब मैंने सोचा कि त्याग करना चाहिए। मैंने जब अपनी मां से पूछा तो उसने पेंशन की चिंता जाहिर की लेकिन पत्नी ने मेरा साथ दिया। मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और इस्तीफा दे दिया। मेरा सोच है कि अगले 10 वर्षों में बिहार को बदलना है।

‘Run for Self’ के तहत युवाओं के बीच जायेंगे Shivdeep Lande

शिवदीप वामनराव लांडे (Shivdeep Lande) ने कहा कि जब मैं बिहार की दिशा और दशा देखता हूं तो मुझे यह बेचैन करती है। बिहार के युवा मुझे अपनी प्रेरणा के रूप में देखते हैं इसलिए अब मुझे युवाओं के बीच जाना है। अब मैं टेबल के इस तरफ एक अधिकारी के रूप में नहीं बल्कि युवाओं के बीच में एक पथ प्रदर्शक के रूप में जाना चाहता हूं। अब मैं ‘रन फॉर सेल्फ’ के तहत युवाओं के बीच जाऊंगा और अगले दस वर्षों में बिहार की स्थिति बदलूँगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी कर्मभूमि पर कर्म की शुरुआत मुंगेर से की थी और अब एक बार फिर अपने इस अभियान की शुरुआत 4 मार्च को मुंगेर से ही करूंगा।

किसी पार्टी की विचारधारा से नहीं हूं प्रभावित

शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) ने कहा कि मैं मुंगेर से अपने अभियान की शुरुआत करूँगा। युवाओं के बीच जा कर उनसे जानूंगा कि रन फॉर सेल्फ के जरिये आप क्या बदलाव चाहते हैं। इस दौरान लांडे ने खाकी की जगह खादी पहनने के सवाल पर कहा कि युवाओं की जैसी इक्षा होगी मैं करूंगा। मैं किसी भी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित नहीं हूं और न ही मैं किसी अधिकारी या नेता के विरुद्ध बयानबाजी करता हूं। मैंने अपना फाउंडेशन शुरू किया हूं और इसी के जरिये बिहार में बदलाव लाने की कोशिश करूंगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   राज्यपाल के अभिभाषण पर Tejashwi का तंज, कहा ‘सदन में खोलेंगे सरकार का पोल’
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe