मुख्यमंत्री नीतीश को झटका, विरोध के बावजूद नए संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए जेडीयू सांसद

रांचीः जहां जेडीयू नए संसद भवन का विरोध कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश ने मीडिया को बताया था कि उनकी पार्टी के सांसद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. लेकिन उद्घाटन समारोह के दौरान जेडीयू का सांसद पीएम मोदी के ठीक पीछे बैठा दिखाई दिए. ये सांसद कोई और नहीं बल्कि जेडीयू के कद्दावर नेता हरिवंश नारायण सिंह थे. नीतीश कुमार के बायकॉट के बाद भी हरिवंश बाबू इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया. इसे नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

जेडीयू ने नई संसद भवन का विरोध किया, वहीं जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह  ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ढ़ाई साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया है. यह दिन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह अमृतकाल में प्रेरणा का स्रोत साबित होगा.

हरिवंश नारायण सिंह ने नए संसद भवन की तारीफ करते हुए कहा कि यह संसद भवन लोकतंत्र का पालना है. नया भवन भावी चुनौतियों में पथ प्रदर्शक बनेगा. नया भवन संस्कृतिक विरासत का प्रतीक.

उन्होंने कहा कि वर्तमान संसद देश की लोकतंत्रीक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है. वहीं  गौरवशाली नया संसद भवन नया इतिहास लिखेगा. नए संसद भवन के हर कोने में देश की संस्कृतिक विरासत की झलक मिलती है. नया भवन हर चुनौतियों के लिए पथ प्रदर्शक बनेगा.

जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह इस वक्त राज्यसभा के उपसभापति हैं. ये उनका दूसरा कार्यकाल है. पीएम मोदी के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे बताए जाते हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार के अलग होने के बाद भी हरिवंश बाबू को उनके पद से हटाने की कोशिश नहीं की गई.

वहीं हरिवंश बाबू भी अक्सर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए दिखाई दे जाते हैं. हालांकि, मीडिया से वो दूर ही रहते हैं. राजनीतिक गलियों में तो यहां तक चर्चा है कि आरसीपी सिंह की तरह हरिवंश बाबू भी बीजेपी में शामिल होंगे.

Share with family and friends: