Sunday, September 28, 2025

Related Posts

गिरिडीह में बेकाबू कार ने दुकानदार को कुचला, मौत

गिरिडीह. कोडरमा मुख्य सड़क पर मुस्तकीम दिल्ली मोटर्स के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे अपनी दुकान के सामने बैठे युवक को टक्कर मार दी। इससे दुर्घटना में घायल युवक की आधे घंटे के अंदर मौत हो गई। मृतक 28 वर्षीय मो. वसीम धनवार प्रखंड के गरजासारण पंचायत की पूर्व मुखिया जुलेखा खातून व मुस्तकीम अंसारी (पहले पत्नी फिर पति पंचायत के मुखिया थे) का पुत्र था।

गिरिडीह में कार से कुचलकर दुकानदार की मौत

जानकारी के अनुसार, शनिवार को वसीम खोरीमहुआ चौक से महज ढाई सो मीटर पहले मुस्तकीम दिल्ली मोटर्स के पास अपनी कार सर्विस सेंटर दुकान के सामने कुर्सी पर बैठा था। तभी कोडरमा से जमुआ की ओर जा रही आसंतुलित कार सड़क से बायीं उतर कर कुर्सी पर बैठे मुखिया के पुत्र को टक्कर  मार दी। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, कार काफी रफ़्तार में थी। मुखिया पुत्र को ठोकर मारने के बाद कार सड़क किनारे एक दिशा सूचक बोर्ड से टकरा गई। जिससे वह बोर्ड भी उखड़ गया, लेकिन कार नहीं रुकी और कार वहां से निकालकर बगल में खड़ी एक वाहन से जा टकरायी।

इधर घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने चालक और उसमें बैठे लोगों को पकड़ लिया। घटना से लोग काफी आक्रोशित थे। अनहोनी की आशंका देख कुछ लोगों ने इसकी जानकारी धनवार पुलिस को दी। सूचना पर धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। हालांकि इनके पहुंचने के कुछ ही देर बाद एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व पूर्व विधायक निजाउद्दीन अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे।

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

पदाधिकारियों ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कार चालक व उसमें सवार लोगों को अपने अभिरक्षा में थाना लाए। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नही दे रहे थे। लोगों की मांग थी कि पहले कार चालक मृतक के आश्रित को दस लाख रुपये मुआवजा दे, फिर शव पुलिस को उठाने देंगे। हंलाकि एसडीएम व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के काफी समझाने बुझाने पर लोग माने। इसके बाद लोगों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव को उठाने दिया।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe