Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

सीठियो पंचायत के सचिव को शो कॉज जारी

रांची: रांची डीडीसी दिनेश यादव ने नामकुम के सीठियो पंचायत के सचिव को शो कॉज जारी कर पंचायत भवन बंद रखने का कारण पूछा है.

डीडीसी ने पत्र जारी कर पंचायत सचिव से पूछा है कि पंचायत भवन को किस परिस्थिति में बंद रखा गया था.

जबकि, नामकुम के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा 27 मई को पत्र जारी कर यह निर्देश जारी किया गया था प्रत्येक दिन पंचायत सचिवालय खोलें.

साथ ही किस तिथि को कौन पंचायत सचिवालय में मौजूद रहेंगे यह भी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. डीडीसी ने पंचायत सचिव से दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.