पटना: Paris Olympics बिहार के जमुई विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी करेंगी। पेरिस ओलंपिक में उनकी एंट्री को हरी झंडी मिलने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए श्रेयसी सिंह भावुक हो गई और कहा कि यह मेरे पिता जी का सपना था कि मैं ओलंपिक खेलूं और अब वह मौका मुझे मिला है।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता का निधन वर्ष 2010 में हो गया लेकिन जमुई की जनता ने मेरा साथ और मुझे आशीर्वाद दिया यह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। आज तक मैंने जितने भी प्रतिस्पर्धा में भाग ली हूं मैडल जीत कर जरूर लाई हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं पेरिस ओलंपिक में भी देश के लिए मैडल जीत कर लाऊंगी। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए भी गौरवशाली क्षण है क्योंकि यहां से पहली बार किसी खिलाड़ी का चयन ओलंपिक में हुआ है।
यह भी पढ़ें- Patna Zoo का मनाया गया 50वां स्थापना दिवस, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Paris Olympics Paris Olympics Paris Olympics
Highlights
















