रांची : झारखंड में भी SIR (Special Identification Register) को लेकर सियासत तेज हो गई है। झामुमो नेता श्वेता सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से देशवासियों पर बिना तैयारी और मनमानी तरीके से नीतियां थोप रही है। उन्होंने कहा कि SIR का विरोध सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है।
श्वेता सिंह ने कहा कि किसानों का बिल हो, जीएसटी हो या फिर अब SIR, हर बार केंद्र सरकार बिना किसी ठोस योजना और चर्चा के निर्णय लेती है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से काट देना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है और यह जनता के मताधिकार पर सीधा हमला है।
उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया। श्वेता सिंह ने कहा कि 2014 से पहले चुनाव आयोग निष्पक्षता के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर राहुल गांधी से एफिडेविट मांगा जा सकता है, तो अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं के विवादित बयानों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?
श्वेता सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली हिटलरशाही जैसी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “देश जिस तरह से मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है, वह अलोकतांत्रिक है। अमित शाह और नरेंद्र मोदी आज के हिटलर हैं, जो जनता पर जबरन चीजें थोप रहे हैं।”
उन्होंने साफ किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और विपक्षी दल न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में SIR का पुरजोर विरोध करेंगे।