मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां जिले का श्यामपुर बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। मृतक के शरीर में तीन गोलियों के निशान दिख रहे हैं। पूर्वी चंपारण जिले का श्यामपुर बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। मृतक के शरीर में तीन गोलियों के निशान दिख रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान प्रत्येक दिन की तरह आदापुर-रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल मुख्य सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए तीन अपराधियों ने बच्चा पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद गोली लगने से बच्चा पासवान की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए। लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।घटना की जानकारी मिलने पर अदापुर थाना पुलिस मौका पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया और सड़क जाम कर जमकर बवाल किया।
घटना की जानकारी मिलने पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार और अदापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को उठने नहीं दे रहे थे। आक्रोशित लोगों ने आदापुर-रक्सौल और आदापुर-छौड़ादानो सड़क को भी जाम कर दिया है। कई घंटों के बाद कुछ स्थानीय लोगों के मदद से लोगों को समझकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा। लोग आक्रोशित थे।लेकिन समझा बुझाकर उन्हें शांत करा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
राजीव रंजन की रिपोर्ट