Simdega Breaking News : भीषण कार हादसे में 4 छात्र घायल एक की मौत

Simdega Breaking News – मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा पालामाड़ा नदी के पास

अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई .

कार सड़क से 15 फीट नीचे खाई में गिरी जिसकी वजह से कार में सवार 5 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा

लाया गया जहां पर इलाज के क्रम में एक छात्र की मौत हो गई .

जबकि अन्य चारों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से राजधानी रांची भेज दिया गया.

मृतक की पहचान अनीस केरकेट्टा के रूप में हुई.

वहीं घायलों में चंद्रकांत राम कुंजनगर निवासी ,साजन यादव कुंज नगर ,विवेक कुमार,साहिल साहू है.

बताया गया कि यह लोग घर से निकलकर तामड़ा की ओर घूमने जा रहे थे इसी दौरान नियंत्रण खोकर कार पलट गई इन्हें पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी देव कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

Simdega- वज्रपात की चपेट में आकर दो की मौत, मृतक में एक नवोदय विद्यालय का छात्र

Share with family and friends: