Saturday, August 30, 2025

Related Posts

Simdega : लचरागढ़ में दो दिवसीय यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का समापन, विधायक सुदीप गुरिया हुए शामिल..

Simdega : कोलेबिरा लचरागढ़ में आयोजित दो दिवसीय यज्ञोपवीत संस्कार समारोह में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्कार ग्रहण कर रहे 51 बटुकों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि लचरागढ़ जैसे छोटे से कस्बे में इतना बड़ा धार्मिक आयोजन सराहनीय पहल है इससे सामाजिक समरसता बढ़ेगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए। भगवान का आशीष हम सबको मिलता रहे, सबके जीवन में सुख समृद्धि आए।

Simdega : कार्यक्रम के माध्यम से ब्राह्मण समाज के बच्चों को संस्कारित किया जा रहा है

केंद्रीय अध्यक्ष केदार महंती ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से ब्राह्मण समाज के बच्चों को संस्कारित किया जा रहा है ताकि बच्चे संस्कारवान बने आने वाले पीढ़ी को भी इससे शिक्षा मिलेगी साथ ही समाज में अलग मिशाल कायम होगा बच्चे आगे जाकर बेहतर समाज का नागरिक बनकर समाज के विकास में भागीदारी निभाएंगे। संस्कार कार्यक्रम में कोलेबिरा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम और कोलेबिरा थाना प्रभारी शशिशंकर सिंह शामिल हुए तथा संस्कार ग्रहण कर रहे बटुकों को आशीर्वाद दिया।दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कोलेबिरा थाना प्रभारी के निर्देशानुसार लचरागढ़ टीओपी के एएसआई जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात रहे।

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe