Singapore Airlines की फ्लाइट में जोरदार झटका, एक की मौत के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Singapore Airlines

Desk. लंदन से सिंगापुर जा रही Singapore Airlines की एक फ्लाइट 777-300ER में एयर टर्बुलेंस की वजह से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गयी। एयर टर्बुलेंस के बीच प्लेन की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

Singapore Airlines की फ्लाइट में टर्बुलेंस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेन में 211 पैसेंजर और 18 क्रू मेंबर सवार थे। फ्लाइट ने मंगलवार को लंदन से उड़ान भरी थी। इसे शाम 6:10 बजे सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड करना था। इस बीच टेकऑफ के डेढ़ घंटे बाद 30 हजार फीट पर एयर टर्बुलेंस आया। फ्लाइट जोर से हिलने लगी। इसके बाद फ्लाइट करीब 10 घंटे तक उड़ान भरती रही। इस दौरान एक पैसेंजर की मौत हो गयी। इसके बाद प्लेन को सिंगापुर से पहले बैंकॉक में उतारा गया।

बता दें कि, विमान में टर्बुलेंस तब आता है, जब उसके रास्ते में बांधा आती है। इससे विमान हिलने लगता है और अपने नियमित रास्ते से हट जाता है। कई बार टर्बुलेंस से अचानक ही विमान ऊंचाई से कुछ फीट नीचे आने लगता है। इस वजह से विमान में सवार यात्रियों को लगता है कि विमान गिरने वाला है।

https://www.instagram.com/thefilmmakercrew?igsh=bDN3eXczbjg4bzJx

22Scope News

Share with family and friends: