22Scope News

Singapore का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पॉवरफुल - 22Scope News

Singapore का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पॉवरफुल

सांकेतिक चित्र

डिजिटल डेस्क : Singapore का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पॉवरफुल। दुनिया के देशों में बिना वीजा आने-जाने की अनुमति के आधार आंके जाने वाले ताकतवर पासपोर्ट की नई रैंकिंग जारी हो गई है।

प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने इस रैंकिंग को प्रकाशित करने के क्रम में साल 2025 की पहली छमाही के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर एवं  सबसे पासपोर्ट की रैकिंग जारी कर दी है। भारत की रैंकिंग ताजा जारी इंडेक्स में नीचे गिरी लेकिन अपने पड़ोसी मुल्कों से काफी बेहतर है।

हेनले एंड पार्टनर्स की ओर से जारी साल 2025 की पहली छमाही के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट के मामले में Singapore का नाम सबसे टॉप है।

सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले टॉप 5 में 20 देश शामिल

साल 2025 की पहली छमाही के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स की ओर से जारी हुई रैकिंग में टॉप 5 देशों में दुनिया के कुल 20 देशों को शामिल किया गया है। जारी रैकिंग का इंडेक्स का पैमाना इस आकलन में अहम है।

यह इंडेक्स इस आधार पर पासपोर्ट को रैंक करता है कि उस पासपोर्ट को रखने वाले बिना किसी पूर्व वीजा के कितने देशों में जा सकते हैं। ताजा जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, Singapore का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है।

Singapore का पासपोर्ट रखने वाले दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं जबकि दुनिया के किसी अन्य देश के पासपोर्ट की Singapore सरीखी क्षमता और दक्षता नहीं  मिली है। हालांकि, Singapore ने रैंकिंग में यह टॉप पोजीशन कांटे की टक्कर में बनाया है।

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

Singapore से टॉपर्स की रैंकिंग में पिछड़ने वाले दुनिया के 20 देशों का ब्योरा जानें…

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट के रैंकिंग में टॉपर देशों की सूची में Singapore से कांटे की टक्कर में पिछड़ने वाला पहला देश अपने एशिया का ही जापान है। जापान का पासपोर्ट दुनिया में दूसरा सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है। दुनिया में दूसरे स्थान की रैंकिंग पर राज करने वाले जापानी पासपोर्ट पर 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति मिलती है।

इसके बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इनके पासपोर्ट पर 192 देशों में वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति है। चौथे नंबर पर आस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड हैं, जिनके पासपोर्ट पर 191 देश वीजा फ्री एंट्री देते हैं।

इसी तरह पांचवें स्थान पर 190 देशों प्रवेश के साथ बेल्जिम, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड और ब्रिटेन के पास दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है।

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

पांच रैंक फिसलकर भारत 85वें पायदान पर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का हाल काफी बुरा…

इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस का छठा नंबर है, जो 189 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति देता है। 188 देशों में वीजा फ्री यात्रा के साथ कनाडा, माल्टा और पोलैंड सातवें नंबर पर हैं। इस मामले में भारत का पासपोर्ट दुनिया में 85वें नंबर पर रैंक पर  है। भारतीय पासपोर्ट पर दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है।

सिंगापुर
सिंगापुर

हालांकि, बीते साल के मुकाबले भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग 5 अंक नीचे गिरी है। इसी क्रम में भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के पासपोर्ट की हालत बहुत दयनीय है। पाकिस्तान एक बार फिर सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देशों में शामिल हुआ है। मजे की बात यह है कि सोमालिया, नेपाल, फिलिस्तीन और बांग्लादेश की रैकिंग पाकिस्तान से ऊपर है।

सोमालिया का पासपोर्ट दुनिया में 102वें नंबर पर रैंक करता है।पाकिस्तान का पासपोर्ट 103वें नंबर है। खास बात यह भी है कि गृहयुद्ध में फंसे अरब देश यमन का पासपोर्ट की भी यही रैंकिंग है।

पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले बिना वीजा के सिर्फ 33 देशों में ही जा सकते हैं। जिन देशों का पासपोर्ट पाकिस्तान से कमजोर है, उनमें इराक (104वां), सीरिया (105वां) और अफगानिस्तान (106वां) है।

Share with family and friends: