Health : पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपनी सुनने की क्षमता गंवा दी है. कुछ हफ्ते पहले मैं फ्लाइट से उतरी और अचानक मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं.
घटना के बाद कुछ दिनों के बाद मैं इस पर बोलने की हिम्मत जुटा रही हूं. मेरे दोस्त मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कहां गायब हूं, एक वायरल अटैक की वजह से मुझे रेयर ‘सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस’ (बहरेपन) का पता चला है.
अलका याग्निक ने कहा कि अचानक हुई इस बीमारी से मुझे झटका लगा है.
उन्हों ने अपने शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि पे उन्हें शुभकामनाएं भेजें और प्रार्थना करें. उन्होंने लोगों को ‘बहुत तेज संगीत व हेडफोन’ से सुनने से भी सावधान किया.
कहा कि सभी के प्यार और समर्थन से मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और आपके बीच लौटने की उम्मीद कर रही हूं.