रोहतास: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आगामी 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा सासाराम से शुरू होगी जिसे लेकर बुधवार को महागठबंधन के समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी पहुंचे थे। बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि SIR लोकतंत्र के विरुद्ध है। चुनाव आयोग को अपने इस फैसले को वापस लेना होगा।
यह भी पढ़ें – बिहार में कई जगहों पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही….
महागठबंधन पूरी एकता के साथ राज्य भर में आंदोलन करेगा। इसी के तहत राहुल गांधी बिहार में यात्रा करेंगे एवं लोगों को जागरुकत करते हुए बताएँगे कि किस तरह से सत्ताधारी दलों के इशारे पर चुनाव आयोग उन्हें मतदान से वंचित रखना चाहता है। राहुल गांधी की इस यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) का विरोध महागठबंधन शुरू से ही कर रहा है। विपक्ष SIR को गरीब लोगों के मतदान का अधिकार छीनने की साजिश बता रहा है और चुनाव आयोग पर सत्ताधारी दल को लाभ पहुँचाने का आरोप लगा रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- साइबर संबंधी मामलों में जांच की रफ्तार बढ़ जाएगी चार गुणा, राजगीर और पटना में…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट