पटना सिटी : पटना के गांधी सेतु पुल गायघाट के नजदीक शुक्रवार की अहले सुबह ड्यूटी पर तैनात एसआईएस गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीरो माइल बायपास ट्रैफिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले गाड़ी को जब्त कर लिया है। घटना की पुष्टि करते हुए बायपास ट्रैफिक थाना के सहायक प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी की गाड़ी से ही कुचलकर गार्ड की मौत हो गई है। गार्ड की पहचान गंगा मांझी 38 वर्ष के रूप में हुई है, जो छपरा का निवासी था।
घटना के बारे में बताया जा रहा है की गंगा मांझी जो की हाजीपुर में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। गुरुवार की देर रात उनकी ड्यूटी महात्मा गांधी सेतु के नीचे गायघाट पिलर नंबर-6 के पास लगी हुई थी। ड्यूटी पर तैनात गंगा मांझी को शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार से आ रह गाड़ी ने कुचल डाला। घटनास्थल पर ही गंगा प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यह भी देखें :
सिक्योरिटी गार्ड के मरने की सूचना मिलते ही जीरो माइल ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच गाड़ी का ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया घटनास्थल पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गंगा मांझी के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड के कोई भी पदाधिकारी देखने तक नहीं आए।
यह भी पढ़े : अपने ही घर में साड़ी के फंदे से पंखे में लटकी मिली महिला
उमेश चौबे की रिपोर्ट