Sisai News: सिसई थाना क्षेत्र के स्कूल मोड़ के पास बुधवार को एक हाईवा ट्रक JH07K3020 तेजी वाला लापरवाही के साथ राजकीय कृत बालक मध्य विद्यालय की बाउंड्री को सीधे टक्कर मार दी. जिसके कारण बाउंड्री पूरी तरह से टूट गई और हाइवा ट्रक पलट गया. साथ ही साथ ट्रक में लदा हुआ अवैध बालू भी वहीं पर गिर गया.
हालांकि गाड़ी के पलटने के कुछ देर बाद ही हाईवा के संचालक के द्वारा गाड़ी को वहां से हटा दिया गया. लेकिन स्कूल के बाउंड्री बहुत ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. रोजाना उसी स्थान पर कई लोग खड़े नजर आते हैं. मगर भगवान का शुक्र है कि घटना के समय उस स्थान पर कोई भी खड़ा नहीं था.
Sisai News: आसपास के लोगों ने दी पूरी जानकारी
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि लापरवाही एवं तेजी से वाहन चलाने के कारण ही यह घटना घटी. ग्रामीण बताते हैं कि यहां कई हाईवा ट्रक चालक अवैध बालू का परिवहन करते हैं. इसके लिए उनके पास चालान कहां से आता है या फिर वह फर्जी चालान से चलते हैं. इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. लेकिन रात अंधेरे में सड़क पर काफी तेजी और लापरवाही के साथ ये वाहन चलते हैं. जिसके कारण सड़कों पर चलना काफी खतरनाक हो गया है. जिसके वजह से यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार दुर्घटनाएं भी घट जाती है और कई बार लोग बाल-बाल बच जाते हैं.
Sisai News: बड़े नहीं, यहां केवल छोटे वाहनों का काटा जाता है चलान: ग्रामीण
ग्रामीण ने घटना को लेकर बात करते हुए कहा कि लोग इस जगह पर बच कर चलते हैं क्योंकि इन भारी वाहनों से किसी को भी टक्कर मार जाने या कुचले जाने का खतरा बना रहता है. वहीं प्रशासन के द्वारा जहां पर दो पहिया वाहनों और टेंपो इत्यादि वाहनों पर जमकर चालान काटा जाता है. उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया जाता है. वहीं दूसरी ओर इन अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की न चालान की कभी जांच की जाती है, ना ही ओवरलोडिंग की और ना ही अन्य कागजात की. जिसके कारण से हाईवा संचालक मनमानी करते हैं और इस तरह की घटना घटती है.
Highlights

