नवादा : नवादा जिले के नारदीगंज थाना में हत्या की घटना सामने आई है. यहां रामें गांव में जमीन विवाद में बिहार पुलिस के जवान ने अपने ही सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामले में मृतक की पत्नी ने अपने जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान श्याम देव सिंह के 35 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है.
Highlights
मामले में मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि हमारे भैंसूर जो बिहार पुलिस में हैं. जिनका नाम प्रमोद सिंह है. उन्होंने अपने परिवार के मिलकर हमारे पति की पीट-पीटकर हत्या की है. हमारे पति घर के बाहर खड़े थे. प्रमोद सिंह व उनके बेटे व पत्नी हमारे पति को उठाकर अपने घर ले गए और घर बंद करके जमकर पिटाई की. बाद में उनकी मौत होने के बाद घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए.
काम नहीं आयी पैरवी
जाते-जाते प्रमोद सिंह ने कहा कि हमारा इतनी पैरवी है कि हमें तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे. क्योंकि हम बिहार पुलिस में हैं. इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रमोद सिंह और उनकी पत्नी को हिरासत ले लिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवादा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमीन का चल रहा था विवाद
मृतक की पत्नी ने आरोप लगाई है कि मृतक के बड़े भाई प्रमोद सिंह ने हमारे पति की पीट-पीटकर हत्या की है. बताया कि भैसूर प्रमोद सिंह, उनका बेटा राहुल कुमार, पत्नी अनिता कुमारी ने पिटाई की है. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. मामले पर थाना प्रभारी ने कहा है कि जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : अनिल शर्मा