Munger:- भाभी देवर हत्याकांड-पुलिस ने बुधवार की रात नयारामनगर थाना क्षेत्र के
कंतपुर गांव में भाभी देवर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है.
एसपी मुंगेर जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा है कि
मृतक महिला की 11 साल की बेटी के साथ उसका दूसरा पति गलत हरकत कर रहा था.
जिसका विरोध बच्ची के चाचा मनीष के द्वारा किया गया था.
जिसके बाद मृतक महिला के पति के द्वारा ही दोनों की हत्या कर दी गयी.
भाभी देवर हत्याकांड में बड़ा खुलासा
वारदात के बाद सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, नयारामनगर थानाध्यक्ष
सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी.
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान तकनीक के जरिये घर के एक सदस्य श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया
और उसके साथ कड़ी पूछताछ शुरु की, जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.
श्रवण कुमार मृतिका का देवर है.
मृतका का पति बेटी के साथ करता था गलत हरकत
श्रवण कुमार ने बतलाया कि 23 अगस्त को मृतिका राशि वारसी की 11 वर्षीय पुत्री के साथ
उसका दूसरा पति शिवपूजन साह गलत हरकत कर रहा था,
मृतका को छोटा देवर मृतक मनीष कुमार की नजर इस पर पड़ गयी.
उसने और राशि वारसी ने इसका विरोध किया.
मामला शांत होने के बाद आरोपी शिवपूजन साह ने
श्रवण को 10 लाख रुपये का लालच देकर अपने साथ मिला लिया.
24 अगस्त की रात में मारी गयी थी गोली
24 अगस्त की रात जब सभी लोग सो रहे थें,
तब 12 बजे रात्री को श्रवण और शिवपूजन ने मिलकर
पहले मनीष को गोली मारकर हत्या कर दी
और उसके बाद दूसरे कमरे में से रहे राशि वारसी को भी गोली मार दी गयी.
घटना को अंजाम देकर शिवपूजन फरार हो गया.
वही श्रवण घर में रह गया जिससे की किसी को शक नहीं हो.
लेकिन जब शिवपूजन अपना मोबाईल ले जाना भूल गया.
इसी मोबाइल की मदद से पुलिस को कांड का उद्भेदन करने में मदद मिली.
रिपोर्टर : अमृतेश सिन्हा