रांची : झारखंड विधानसभा में मॉब लिंचिंग विधेयक 2021 मंगलवार को सदन से ध्वनिमत से पारित हो गया. विधेयक पारित होने के बाद जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने हेमंत सरकार को ट्वीट कर बधाई दी. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार द्वारा सदन में भीड़तंत्र द्वारा होने वाली घटनाएं मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए ‘झारखंड भीड़-हिंसा एवं भीड़-लिंचिंग निवारण विधेयक 2021’ ले कर आई. इस कानून के आने से उन तमाम लोगों को एक सुरक्षा मिलेगी जिन्हें भीड़तंत्र द्वारा अपना शिकार बनाया जाता रहा है.
राज्य सरकार द्वारा सदन में भीड़तंत्र द्वारा होने वाली घटनाएं मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए ‘झारखंड भीड़-हिंसा एवं भीड़-लिंचिंग निवारण विधेयक 2021’ ले कर आई। इस कानून के आने से उन तमाम लोगों को एक सुरक्षा मिलेगी जिन्हें भीड़तंत्र द्वारा अपना शिकार बनाया जाता रहा हैं। #Jharkhand https://t.co/0NnSEKNbXY
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) December 21, 2021
विधायक सीता सोरेन ने रिट्वीट करते हुए सरकार को बधाई दी. जिसमें उन्होंने 28 सितंबर को राज्य में हो रही मॉब लिंचिंग घटना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर कानून बनाने की मांग की थी. बता दें कि मॉब लिंचिंग विधेयक 2021 मंगलवार को सदन से ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है. इसके तहत अब किसी का सामाजिक या व्यवसायिक बहिष्कार करना भी मॉल लिंचिंग कहलायेगा. दो या दो से अधिक लोगों द्वारा हिंसा करने पर इसे कानून की नजरों में मॉब लिंचिंग माना जायेगा. मॉब लिंचिंग में मौत होने पर दोषी को आजीवन कारावास और पांच से 25 लाख तक के जुर्माना की सजा होगी.
प्रभारी गृह मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में विधेयक पेश किया. इस पर संशोधन का प्रस्ताव विधायक अमित मंडल, रामचंद्र चंद्रवंशी, सरय राय, अनंत कुमार ओझा, अमर बाउरी, केदार हाजरा, विनोद सिंह ने लाया था.