सीवान : पुलिसकर्मी वाल्मीकि यादव हत्या मामले में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान समेत
चार लोगों पर नामजद सहित 8 पर मामला दर्ज (FIR) किया गया है.
वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है.
बता दें कि सिपाही वाल्मीकि यादव (39 वर्ष) सिसवन पुलिस स्टेशन में सिपाही के पद पर तैनात था.
वह पटना जिले के मसौढ़ी का रहने वाला था.
अपराधियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी
जिसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद सारण डीआईजी, सीवान एसपी समेत तमाम आला अधिकारी घटना स्थल
पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी.
इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला
जिसके बाद रईस खान समेत चार नामजद जिसमे आफताब आलम, वीरेंद्र राम, अभय यादव और
चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. अब लगातार उन सभी जगहों पर छापेमारी की जा रही है,
जहां अपराधियों की जुटान होने की सूचना मिल रही हैं.
ज्ञात हो कि पुलिस की टीम ग्यासपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर दो दिन
पूर्व अपराधियों की जमावड़ा होने की सूचना मिली थी.
पुलिसकर्मी हत्या का जानिए पूरा मामला
सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंच उन लोगों से पूछताछ करने की कोशिश कर रही थी कि
अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, और एक ग्रामीण घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर गोलीबारी हुई है, वहां अपराधियों की हमेशा जुटान होता है. प्राप्त सूचना के अनुसार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिसकर्मी हत्या पर क्या बोले एसपी ?
वहीं इस मामले में सीवान एसपी ने कहा कि ग्यासपुर गोली कांड मामले में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है. घटना स्थल से कई ऐसे सबूत मिले हैं जिससे आसानी से उन अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है. पुलिस अपना काम सिस्टम के अनुसार कर रही हैं. बहुत जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे.
विजय कुमार की रिपोर्ट
Highlights


