Koderma: खबर जिले के ताराघाटी से है। यहां ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से तीन लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Highlights
Koderma: ट्रक और कार में जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, नवादा के एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपनी कार से धनबाद जा रहे थे। इस कार में उनके साथ उनके माता-पिता, पत्नी और दो बेटियां थीं। इसी दौरान ताराघाटी के पास कोडरमा की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
Koderma: तीन को रिम्स रेफर किया गया
वहीं घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया। यहां तीन गंभीर घायल को चिकित्सकों ने रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 18 किलोमीटर की कोडरमा घाटी में कई ऐसे मोड़ हैं, जहां अक्सर हादसे देखने को मिलती है।