कुशल युवा सम्मेलन का आयोजन, बिहार के युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

पटना : कुशल युवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पटना के ज्ञान भवन में KYP ऑनर एसोसिएशन के तत्वावधान में कुशल युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र के माध्यम से कुशल युवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिस कार्यक्रम में युवाओं को कम्प्यूटर की जानकारी दी जाती है. लगभग 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. इस अवसर पर सभी संचालकों के द्वारा कुशल युवा सम्मेलन का आयोजन किया है.

उन्होंने बताया कि कौशल युवा कार्यक्रम तीन चीजों को मिलाकर बनाया गया है. 120 घंटे का कम्प्यूटर क्लासेस, 80 घंटे का अंग्रेजी या कम्युनिकेशन और 40 घंटे का सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम कंटेनिंग युवाओं को दिया जाता है, जिससे कि बिहार के युवा कौशल विकास के माध्यम से हुनरमंद होकर देश में कहीं भी अपने आपको प्रजेंट कर सकते हैं. बता दें कि आज ही के दिन पांच साल पहले कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी जिसका गुरुवार को 5 साल होने पर स्थापना दिवस मनाया गया.

रिपोर्ट : रोबिन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 3 =