जहानाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के निजामुदीपुर मोहल्ले से दो हथियार तस्कर को देशी कट्टा 29 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने दो बाइक और एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त किया है।
यह भी पढ़ें- चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रचार में जुट गए PURNEA से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा
मामले में जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निजामुदीपुर इलाके में हथियार और कारतूस की होम डिलीवरी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर छापेमारी की और एक युवक शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर निजामदीपुर इलाके में एक मकान में छापेमारी करते हुए तलाशी ली गई तो वहां से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद के साथ ही एक बुलेट मोटरसाइकल और बोलेरो से हथियार और 29 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- WEST CHAMPARAN पुलिस ने एक शराब कारोबारी के साथ जब्त किया शराब
तलाशी के क्रम में बोलेरो गाड़ी से एक राजनीतिक पार्टी का झंडा भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया की छापेमारी के क्रम में दो युवक शैलेश कुमार और विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी विक्की कुमार मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। लेकिन निश्चित तौर पर पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
JEHANABAD
JEHANABADJEHANABADJEHANABAD