गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने कपड़े की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे शराब तस्कर को जहां गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यह करवाई कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट पर किया है।
एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की संघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहद कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर कपड़े की फेरी करने वाले कि जांच किया तो उसके पास से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर सीवान जिले का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट