न्यायाधीश की मां के गले से सोने की चेन छीनने वाले स्नैचर गिरफ्तार

औरंगाबाद : औरंगाबाद में बीते सोमवार की दोपहर सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे न्यायाधीशों के आवासीय परिसर में मास्क पहने बाइक सवार उचक्कों ने व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन के मां के गले से सोने की चेन छीन ली थी। मामले में नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर शहर से ही एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। जबकि छिनतई की इस घटना में शामिल एक अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार हुए स्नैचर की पहचान शहर के ही दानी बिगहा स्थित गौतम बुद्ध नगर मुहल्ला निवासी नथुनी साव के पुत्र राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। एक अन्य स्नैचर मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी लाल महतो केपुत्र शक्ति कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में निवास कर रहे न्यायाधीश निवासी एडीजे वन की मां रीता सिंह के गले से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा सोने की चेन की छिनतई कर ली गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके आलोक में अभियुक्त राकेश गुप्ता पकड़ा गया। इस दौरान आरोपित के पास से एक फोन भी बरामद की गई है।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: