उंगली के हड्डी में फंसे बाॅलपेन की नीब को SNMMCH के डाॅक्टरों ने माइक्रो सर्जरी कर निकाला

धनबादः सूबे के बड़े अस्पताल में शुमार SNMMCH में न सिर्फ बड़े ऑपरेशन बल्कि अब माइक्रो सर्जरी भी अत्याधुनिक मशीनों की मदद से निशुल्क की जा रही है. जिले के प्रतिष्ठित निजी विद्दालय के 12वीं क्लास के छात्र प्रियांशु की उंगली में घुसे बाॅलपेन की नीब को ऑर्थोपेडिक विभाग में डॅा डीपी भूषण की अगुवाई में डॅाक्टरों की टीम ने सफलता पूर्वक अत्याधुनिक सीआर मशीन की सहायता से माइक्रो सर्जरी कर निकाल दिया.

कई निजी अस्पतालों ने आॅपरेट करने से किया मना 

एक महीने पहले मैथ्स के एग्जाम में प्रश्न हल करने के दौरान टेंशन में आकर छात्र ने पेन को दीवार पर जोर से पटका था. लेकिन उसकी नीब उसकी उंगली की ओर होने की वजह से नीब उसके दाएं अंगूठे की हड्डी में जाकर फंस गई थी. कई निजी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर देने के बाद उसके परिजनों ने SNMMCH का रुख किया. जहां सफलता पूर्वक माइक्रो सर्जरी कर नीब से निकाला.

काटनी पड़ सकती थी उंगली

वहीं मीडिया से बात करते हुए डॉ डीपी भूषण ने बताया कि अगर इसे नहीं निकाला जाता तो ऑस्टियोमाइलाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता और उंगली काटने की नौबत आ सकती थी.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: