धनबादः शहीद निर्मल महतो स्मारक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। कई नई मशीनें मिलेंगी. साथ ही व्यवस्था में भी बदलाव हो रही है. 15 अक्टूबर तक कैथलैब में सेंट्रल इमरजेंसी शिफ्ट हो जाएगी. 15 नवंबर तक अस्पताल को कई नई मशीनें भी दी जाएंगी. ई-अस्पताल की सुविधा शुरू होगी और रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन किया जाएगा.
पिछले दिनों डीसी के कार्यालय में हुई बैठक में SNMMCH के अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार, प्राचार्य डाॅ ज्योति रंजन और प्रभारी नोडल पदाधिकारी सह एडीएम विधि-व्यवस्था केके गुप्ता मौजूद थे. डीसी ने बैठक में कहा कि SNMMCH महज रेफर करनेवाला अस्पताल नहीं रहे. इसे माॅडल अस्पताल बनाया जाए.
अधिकतर मरीजों का इलाज SNMMCH में ही हो जाए, एसी व्यवस्था बनाई जाए. फंड की कोई कमी नहीं होगी. स्थानीय स्तर पर भी फंड की व्यवस्था हो जाएगी. अधीक्षक डॉ अनिल ने एसएनएमएमसीएच के लिए जरूरी मशीनें तथा चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी अन्य सुविधाओं की सूची भी डीसी को सौंपी थी.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जगह की कमी के कारण रजिस्ट्रेशन में परेशानी होती है. धनबाद के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी मरीज यहां आते हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ होने से परेशानी होती है. इसका समाधान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से हो सकता है.
रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी विस्तार किया जाएगा एवं अन्य व्यवस्था भी बदलेगी. मरीजों को हर दिन अलग-अलग रंग की चादर मिलेगी, बिजली की सुविधा का विस्तार किया जाएगा, परिसर के आंतरिक सड़क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. लांड्री की सुविधा में विस्तार, खिड़कियों में जाली लगेगी, दवाओं की कमी दूर होंगी, मरीजों के नाम तथा रूम नंबर डिस्प्ले बोर्ड पर दिखेगा, एटेंडेंट को मरीज के टेबल तक बुलाने के लिए ऑडियो सिस्टम लगाया जाएगा.
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल