पटना : बिहार में अवैध रेत खनन के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। अबतक इस मामले में दो आईपीएस अधिकारियों और चार डीएसपी समेत 17 ऑफिसर नप चुके हैं। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।
आईपीएस (IPS) सुधीर कुमार पोरिका औरंगाबाद और राकेश कुमार दुबे भोजपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर तैनात थे। गृह विभाग की नोटिफिकेशन के मुताबिक इन्हे अपने-अपने जिले में रेत का भंडारण और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करने के कारण निलंबित किया गया है।
दोनों पुलिस अधिकारियों पर अवैध बालू खनन और ट्रांसपोर्टेशन में शामिल लोगों की मदद करने, अधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने और संदिग्ध व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। खनन और भू विज्ञान विभाग के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
माइन्स और जियोलॉजी मिनिस्टर जनक राम ने कहा है कि राज्य में बालू माफिया पर लगाम लगाने के लिए रोज़ाना छापेमारी की जा रही है। अवैध बालू खनन पर राज्य सरकार की कार्रवाई के तहत इस साल 30 जून तक 4,180 छापेमारी की गई, 750 एफ-आई-आर (FIR) दर्ज की गईं और 538 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
बिहार में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना