औरंगाबाद: औरंगाबाद में आज गायडाढ़ की त्यौहार बड़ी ही धूम से मनाया जा रहा है, जिसे हम सोहराई के नाम से भी जानते हैं। आज के दिन गाय रूपी लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जिसको लेकर हिन्दू समुदाय के लोग सुबह होते ही अपने घरों में उपस्थित पशुओं की साफ सफाई करने में जुट जाते है। खास कर यदुकुल के लोग इस पूजा को अपनी कुल की पूजा मानते है और गांव के हर घरों में जाकर ढोल बजाते हुए सभी के घरों में लक्ष्मी की वृद्धि, पशु की वृद्धि था तथा धन संपत्ति एवं दीर्घायु होने का आशीर्वाद घर के सभी सदस्यों को देते हैं।
वे पशुओं के देवता वीर कुंवर की पूजा बड़ी ही धूमधाम के साथ करते हैं। यदुकुल की महिलाएं हर घरों में जाकर लक्ष्मी की पूजा अर्चना करती है। उन्होंने बताया कि आज खास करके हम लोगों के लिए एक बहुत बड़ा उत्सव का त्यौहार है और आज के दिन गौ रूपी लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। आज ही के दिन हम पशुओं को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए अपने ईस्ट वीर कुंवर की पूजा अर्चना धूमधाम से करते हैं और हिंदू समुदाय के लोग इस पूजा में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं।
गांव में डगर देते हुए चंद्रदेव यादव ने बताया कि मैं वीर कुंअर बाबा का पूजा करता हूं और पूजा के पहले पूरे गांव में हर घर जाकर डगर देता हूं। वीर कुंअर बाबा के तरफ से लोगो को आशीर्वाद देता हूं जिससे हर घरों में धन संपत्ति की वृद्धि होती है। लक्ष्मी का आगमन होता है और लोग स्वेच्छा से अंगवस्त्र दान भी करते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- सुभाष के अलावा RJD को नहीं मिला कोई आदिवासी उम्मीदवार…
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Aurangabad Aurangabad Aurangabad
Aurangabad