Chakulia : बेटा बना मां का कातिल – जिले से शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही मां की निर्मम हत्या धारदार हथियार से कर दी। हत्या की सूचना युवक ने खुद थाने पहुंच कर पुलिस को दी और सरेंडर किया।
बेटा बना मां का कातिल – हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी:
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का अपनी मां के साथ किसी घरेलू विवाद को लेकर कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। शुक्रवार की सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने रसोईघर में रखे धारदार हथियार से अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के तुरंत बाद आरोपी ने खून से सने कपड़ों में ही थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए:
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
मां-बेटे का पहले भी हो चुके थे विवाद:
स्थानीय लोगों का कहना है कि मां और बेटे के बीच पारिवारिक कलह पिछले कई महीनों से जारी था। अक्सर दोनों के बीच झगड़े की आवाजें मोहल्ले तक पहुंच जाती थीं। परिवार में आर्थिक स्थिति कमजोर थी और घरेलू मामलों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था। शुक्रवार को स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि युवक ने अपनी ही मां की जान ले ली।
Highlights





