Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

मधुर मुस्कान फर्नीचर के मालिक के घर भीषण डाका, पिता को बचाने में पुत्र घायल

गिरिडीह : जिला कांग्रेस कार्यालय से सटे व्यवसायी उत्तम गुप्ता के प्रतिष्ठान में हथियारबंद अपराधियों ने जेवरात समेत करीब 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूटकर ले गए. बता दें कि व्यवसायी उत्तम गुप्ता के प्रतिष्ठान मधुर मुस्कान फर्नीचर और आवास पर बुधवार की रात एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने उनके 13 वर्षीय बेटे प्रियांशु गुप्ता को जख्मी कर करीब नगदी, जेवरात समेत करीब 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूटकर ले गए. अपराधी उनकी हुंडई कार भी ले गए. रात एक बजे से साढ़े तीन बजे तक लगातार ढ़ाई घंटे अपराधियों ने डाका डाला. इसके बाद पूरे परिवार को एक कमरे में बांधकर डकैत चलते बने.

giridih 22Scope News

घटना से पूरे शहर में दहशत फैल गया है. घटना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यवसायी उत्तम गुप्ता का परिवार रात करीब जब गहरे नींद में था, तभी डकैतों ने उनके घर पर धावा बोला.

सबसे पहले उत्तम गुप्ता की बुजुर्ग मां देवकी देवी को उनके कमरे में बंधक बना लिया. देवकी देवी के सिर पर रिवाल्वर सटाकर एवं साबल से जान मारने की धमकी देकर पूरे कमरे की तलाशी ली. घर का चाबी उनसे लिया और पूरे कमरे की तलाशी ली. इसके बाद उन्हें लेकर दूसरे कमरे में पहुंचा. इस दौरान उनमें से एक अपराधी ने साबल से उत्तम गुप्ता पर हमला कर दिया. संयोग से उत्तम गुप्ता बच गया लेकिन साबल उनके बेटे के सिर पर लग गया. वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.

gir 3 22Scope News

अपराधियों ने जेवरात, नगदी और घर में मौजूद तीन मोबाइल अपराधी ले गए. इतना ही नहीं उत्तम एवं उनकी पत्नी के चेन समेत शरीर में पहने जेवरात तक उतार लिए. पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी खंगाला तो अपराधियों को कार लेकर सीआरपीएफ कैंप की ओर जाते नजर आ रहे थे.

gir4 22Scope News

पुलिस ने व्यवसायी के घर पर निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार बबलू की तलाश में उसके सिकदरडीह पचंबा स्थित आवास पर छापेमारी की. बबलू अपने घर पर नहीं मिला. व्यवसायी के आवास पर निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर की इस डकैती में भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

रिपोर्ट : आशुतोष

सीआरपीएफ कैम्प पर हमले का आरोपी हार्ड कोर नक्सली गिरफ्तार

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe