कटिहार : कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तिया गांव में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में महिला को सालमारी पीएचसी में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। मृतिका का नाम इस्या देवी है जो 40 वर्ष की बताई जा रही हैं। ग्रामीण घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
Highlights
मृतिका के बेटे को पुलिस कस्टडी में लेकर हो रही है पूछताछ – SP वैभव शर्मा
कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मृतिका के बेटे से ही गोली चली जो उसके पेट में जा लगी है। घटना के बारे में एसपी ने बताया कि मृतिका के बेटे को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आया की मृतिका का पुत्र कट्टा लेकर घर में धमका रहा था। इसी दौरान छिना झपटी में गोली चली। जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान की बात कह रही है।
यह भी पढ़े : पत्नी की हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाया उम्रकैद की सजा…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट