Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

मां के अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे बेटे का सड़क दुर्घटना में मौत, 3 घायल

कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया में मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना अंतर्गत साहो बीगहा गांव निवासी स्व. सत्यनारायण साव का पुत्र शिवकुमार उर्फ मंटू साव (44 साल) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना अंतर्गत साहो बिगहा गांव निवासी दीपक कुमार, डेहरी ऑन सोन निवासी शक्ति सिंह और बनारस के रहने वाले राजीव रंजन के रूप में हुई है।

मां के अंतिम संस्कार के लिए हमलोग बस में सवार होकर अपने गांव से बनारस ले जा रहे थे – मृतक के बड़े भाई

मृतक के बड़े भाई सिद्धेश्वर कुमार पूर्व शिवाजी साव ने बताया कि अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए हमलोग बस में सवार होकर अपने गांव से बनारस ले जा रहे थे। तभी रास्ते में हमलोग मोहनिया थाना अंतर्गत कुर्रा गांव के पास एनएच-19 सड़क पर स्थित जायका ढाबा के पास रूक कर हमलोग खाना खाने लगे। खाना खाने के बाद मेरा छोटा भाई और भतीजा सड़क के उस पार बस में सवार होने के लिए पार कर रहे थे। तभी मोहनिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने मेरे भाई और भतीजे को धक्का मार दिया।

जिसमें मेरे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मेरा भतीजा और बाइक सवार दोनों व्यक्ति सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी वहां सड़क से गुजर रहे दुर्गावती थाने की 112 हाईवे पेट्रोल गाड़ी को हमने रुकवाया। दोनों घायलों को मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मेरे छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं मेरे भतीजा और दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मां का अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे बनारस – SDPO

वहीं मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि मृतक अपनी मां का अंतिम संस्कार के लिए बनारस जा रहे थ। रास्ते में होटल पर में भोजन कर निकल रहे थे। तभी बाइक सवार लोगों ने टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़े : सुबह-सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक की मौत…

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe