लेन देन के विवाद में हुई थी सोनू उर्फ खेसारी की हत्या

Danapur– सोनू उर्फ खेसारी के हत्या मामले में दानापुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ एक देसी कट्टा एक देसी पिस्टल एक स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों में जीतू कुमार, सोनू कुमार और प्रकाश कुमार शामिल है यह तीनों अवैध शराब कारोबार में जेल भी जा चुके हैं.

सोनू उर्फ खेसारी हत्याकांड का खुलासा

यहां बता दें कि सोनू उर्फ खेसारी की हत्या 15 अक्टूबर की रात में सदर बाजार एरिया में थाने के चंद कदमों की दूरी पर कर दी गयी थी.परिजनों के बयान पर 5 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें सोनू ,जीतू, प्रकाश कुमार केसरी, दीपक गुप्ता और विक्की उर्फ नवाब का नाम शामिल था. पुलिस ने इस मामले में जीतू, सोनू, और प्रकाश कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी भी कर ली गयी है.

पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि

इस मामले का अनुसंधान की जिम्मेवारी दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार सिंह को सौंपी गयी थी.

हत्या की वजह आपसी लेनदेन का विवाद है.

आरोपियों के द्वारा शराब का अवैध कारोबार भी किया जाता है,

जिसके लेकर भी विवाद था. फिलहाल है तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं

जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं अब देखने वाली बात

यह होगी कि दोनों आरोपी कब तक गिरफ्तार होते हैं

कांग्रेस पार्टी का नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा

मिट्टी का खदान धंसने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

Share with family and friends: