ऑपरेशन सिंदूर के फाइटर जेट के लुक में बना ताजिया, विंग कमांडर सोफिया कुरैसी का भी लिखा नाम
ग़याजी: बिहार के गयाजी में मुहर्रम का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुस्लिम धर्मावलंबी इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, इस बीच एक से बढ़कर एक ताजिया भी बनाई गई है। इसी क्रम में गया जी की एक ताजिया काफी आकर्षित कर रही है। दरअसल, यह ताजिया भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटा देने वाले फाइटर जेट का है। आपरेशन सिंदूर की विंग कमांडर सोफिया कुरैशी का भी फाइटर जेट पर नाम लिखा है।
ऑपरेशन सिंदूर के फाइटर जेट की तर्ज पर बना ताजिया
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया था। वही, आपरेशन सिंदूर में भारत के फाइटर जेट ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य कमान विंग कमांडर सोफिया कुरैशी और ब्योमिका सिंह के जिम्मे थी। आपरेशन सिंदूर में भारत की विजय गाथा के बीच गया जी में बने एक ताजिया में ऑपरेशन सिंदूर के लुक का फाइटर जेट बनाया गया है। वही, इस फाइटर जेट में विंग कमांडर सोफिया कुरैशी का नाम लिखा गया है। यह ताजिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं, मुहर्रम पर्व में देश भक्ति की बड़ी मिसाल भी यह फाइटर जेट की लुक का ताजिया बना है।
यह भी पढ़ें – बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का पहला चरण हुआ पूरा, चुनाव आयोग ने कहा ‘अफवाह रहे हैं…’
गयाजी के डुमरिया इलाके में बना है यह आकर्षक ताजिया
गया जी के डुमरिया प्रखंड के बिकुआ कलां में इस तरह का ताजिया बना है, जो हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा है। बिकुआ कला के लोगों ने मुहर्रम के अवसर पर फाइटर जेट के लुक में ताजिया बनाया है। वही, इस तरह के ताजिया बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिकुआ कला के शाहिद हुसैन ने बताया कि फाइटर जेट बनाने का उद्देश्य पूरे विश्व को बताना है, कि हमारा भारत पूरी तरह से सशक्त है। वही, हमारे देश की नारियां भी सशक्त हैं। विदित हो, कि पिछले वर्ष भी बिकुआ कला के लोगों ने चंद्रयान-3 का रूप दिया था, जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा था। इस बार फाइटर जेट का लुक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस बार भारत के ऑपरेशन सिंदूर में उपयोग किये गए फाइटर जेट की तर्ज पर ताजिया बनाया गया है। फाइटर जेट की लुक में यह ताजिया बना है, जो काफी आकर्षक का केंद्र है. हम यह बताना चाहते हैं, कि हमारा भारत पूरे विश्व में सशक्त है। वही, हमारे देश की नारियां भी सशक्त हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- नप गये बेउर जेल के तीन कर्मी, गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने किया दावा…
गयाजी से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights