रांची: बुधवार रात को, सीनियर एसपी किशोर कौशल ने थाने में वर्षों से काम कर रहे 53 अफसरों और कर्मचारियों को अन्य थानों में नियुक्त कर दिया है। इस नए पदस्थापन की मुख्य विशेषता यह है कि रांची के एक थाने के नये एसएसपी ने नगड़ी थाने की पूरी टीम को बदल दिया है। नगड़ी थाने क्षेत्र में ही माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या हुई थी, इसके बाद एसपी ने इस प्रकार की कार्रवायी की गई है।
माकपा नेता सुभाष की हत्या के बाद, तत्कालीन थाने प्रभारी को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद रोहित कुमार को नगड़ी के नए थानेदार के रूप में नियुक्त किया गया था। एसपी ने नगड़ी थाने की टीम को पूरी तरह से बदलकर नये अफसरों को भेज दिया है।
एसपी ने नगड़ी थाने की पूरी टीम को बदल दिया
इस प्रक्रिया में, दशमफॉल थाने में प्रेम प्रकाश को नये थानेदार के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अनगड़ा थाने का प्रभारी दिलेश्वर कुमार के हाथों में आया है। इसके साथ ही, लालपुर टीओपी के प्रभारी सन्नी कुमार को अनुशासन में कमी की शिकायत के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
रांची के एसपी ने नए थानों में नियुक्त होने वाले अफसरों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य उन्हें उनके क्षेत्र में बेहतर काम करने और भू माफिया और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में मदद करना है।