आगामी त्योहारों को लेकर एसपी ने मासिक क्राइम गोष्ठी का किया आयोजन

सिमडेगाः एसपी सौरभ ने आगामी पर्व त्योहार को लेकर एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया. क्राइम गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने अपराध नियंत्रण अनुसंधान नियंत्रण आगामी पर्व त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

एसपी सौरभ ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न थाना प्रभारी को किसी प्रकार की समस्या में किस प्रकार से पहल करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा अपराध नियंत्रण और अपराधियों के सत्यापन जेल से छूटे हुए लोगों का सत्यापन एवं जमानतदारो का सत्यापन आदि चीजों को लेकर चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि सिमडेगा पुलिस टेक्निकल आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए बीआइटी रांची की टीम यहां आकर काम कर रही है, ताकि आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी के माध्यम से सिमडेगा पुलिस हर बिंदुओं पर बेहतर साबित हो सके.

Share with family and friends: