मधुबनी : मधुबनी जिले के सहारघाट थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी राजकुमार गामी के घर डकैती हुआ था। जिसका उद्वेदन करते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जानकारी दी। बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी के अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमें 10 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। डकैती कांड में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह एवं अन्य जिले के डकैतों की संलिपिता छापेमारी लगातार जारी है। बता दें कि पुलिस ने कुछ सामान की बरामदगी भी की है।
अमर कुमार की रिपोर्ट