SP ने मोतिहारी पुलिस को ‘पीपुल फ्रेंडली’ बनाने के लिए की नई पहल की शुरुआत

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस के द्वारा पुलिस को और पीपुल फ्रेंडली बनने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। ताकि आम लोगों का पुलिस के प्रति सकारात्मक भावना हो और पुलिस के साथ मिलकर अपराध पर काबू पाया जा सके। इसको लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश के बाद अब सभी थानों में शादी-विवाह या बड़े कार्यक्रम के आयोजन में पुलिस के सहयोग को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है।

एसपी ने कहा कि पुलिस की गस्तीदल अब शादी-विवाह में शराबबंदी को सफल बनाने चोरी की घटनाओं को रोकने छेड़खानी को रोकने के साथ-साथ हर्ष फायरिंग जैसी घटना को रोकने में कारगर कदम उठाएगी। शादी विवाह से जुड़े परिजनों को द्वारा एक आवेदन पत्र थाने में दिया जा रहा है। उसके बाद पुलिस की गस्ती शादी समारोह में पहुंचकर लड़के और लड़की के परिजनों से मुलाकात कर उनका सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं। मोतिहारी के आदापुर, छौड़ादानो और चकिया पहाड़पुर के साथ-साथ कई थानों की पुलिस के द्वारा शादी-विवाह में में पहुंचकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से शादी विवाह करने का सुझाव भी दिया गया।

वहीं अपराधियों से किसी तरह की नहीं डरने की सलाह दी गई। मोतिहारी के छतौनी थाने इलाके में थाने की पुलिस शादी-विवाह समारोह में पहुंचकर लोगों से फीडबैक भी लिया। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर उनसे बात की उनको सुरक्षा का अश्वशन दिया। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश के बाद थानों में शादी-विवाह में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन लिया जा रहा है। इस आवेदन के आलोक में हम शादी विवाह में पहुंचकर लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर लफंगों को सबक सिखाने का आश्वासन भी दे रहे हैं।

यह भी देखें :

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोतिहारी में पुलिस को और पीपुल फ्रेंडली बनाया जा रहा है। लोगों को पुलिस के सहयोग के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत गरीब हो या अमीर कोई भी व्यक्ति स्थानीय थाने में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन दे रहा है। उसी के आलोक में पुलिस लोगों को सुरक्षा देने के लिए शादी-विवाह के दिन समारोह स्थल पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : नकली व्हील सर्फ के मिनी फेक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img