स्पीकर ने कहा- PM पद की कोई वैकेंसी नहीं, ओवैसी का बयान ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ जैसा

गयाजी : गयाजी जिले के गया शहर स्थित नागमतिया रोड में आयोजित एजुकेशन फेयर का उद्घाटन करने बिहार विधानसभा के स्पीकर डॉ. प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें ओवैसी ने कहा था कि अगला प्रधानमंत्री ‘हिजाब वाला’ होगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और आगे भी वही रहेंगे – डॉ. प्रेम कुमार

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे हैं, जो कभी पूरे नहीं होने वाले। उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और आगे भी वही रहेंगे। प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। पीएम मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में उभरकर सामने आए हैं और हमें उन पर गर्व है। इस तरह के बयान की उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे बयान वापस लेने चाहिए।

Prem Kumar 1 22Scope News

बंगाल चुनाव पर भी बोले स्पीकर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इस बार बंगाल में परिवर्तन तय है। जिस तरह बिहार में कभी जंगलराज हुआ करता था, उसी तरह बंगाल में भी आज जंगलराज की स्थिति है। आम जनता त्रस्त है, पलायन हो रहा है और कानून का राज नहीं है। हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां की मुख्यमंत्री लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता ममता बनर्जी को सबक सिखाएगी और वहां कमल खिलेगा। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

Prem Kumar 22Scope News

नीतीश कुमार के ‘भारत रत्न’ पर प्रेम कुमार ने कहा- यह केंद्र सरकार का विषय है

नीतीश कुमार को भारत रत्न पर प्रतिक्रिया जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह केंद्र सरकार का विषय है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलता है तो यह हम सबके लिए गर्व की बात होगी और वे व्यक्तिगत रूप से इसकी कामना करते हैं। इस मौके पर एजुकेशन फेयर को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराते हैं।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : महिला शिक्षिका से चार लाख लूट मामले में एक्शन में पुलिस, सीसीटीवी से अपराधियों की जांच में जुटी पुलिस…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img