JSSC CGL परीक्षा के लिए चली स्पेशल बस

हजारीबागः कल यानी 28 जनवरी को राज्य में JSSC CGL की परीक्षाएं होने वाली है। यह परीक्षा झारखंड में लगभग 10 साल के अंतराल पर हो रहा है। बात अगर हजारीबाग की करें तो जिले के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र पड़ोसी जिलों में न होकर बहुत दूर के जिलों में होने से यहां के विद्यार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-न्याय यात्रा से देश में बदलेगा माहौल: गुलाम अहमद मीर 

हजारीबाग जिले के विद्यार्थियों का सेंटर डालटेनगंज, पलामू, साहिबगंज, पाकुड़, लोहरदगा जैसे जिलों में दिया गया है तथा जिन विद्यार्थियों का सेंटर पाकुड़ जिला दिया गया है उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि हजारीबाग से पाकुड़ के लिए कोई भी प्राइवेट बस या ट्रेन नहीं चलती है।

सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत-छात्र

ऐसे में यहां से परीक्षा स्पेशल बस चलाई जा रही है जिसमें विद्यार्थी पाकुड़ परीक्षा देने जा रहे हैं। लगभग 12 घंटे का सफर तय कर कर विद्यार्थी पाकुड़ जिला पहुंचे हैं और अपना एग्जाम देंगे। ऐसे में जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत थी।

एग्जाम देने जाने और आने में काफी आर्थिक खर्च होता है

परीक्षा केंद्र पड़ोसी जिले में होना चाहिए था जिससे कि आने-जाने में आसानी होती। छात्र इस चीज से भी भयभीत थे कि एग्जाम देने जाने और आने में काफी आर्थिक खर्च भी होता है।

ये भी पढ़ें-बिहार में खेला हो गया ! नीतीश और बीजेपी में….

ऐसे में यह खबर भी आती है कि अनियमितता के कारण एग्जाम कैंसिल हो गया जो काफी दुख भरा होता है। ऐसे में अगर जिले से दूर सेंटर पड़ता है तो निष्पक्ष तरीके से एग्जाम करवाने की जरूरत है। अब देखना यह होगा कि कल का एग्जाम कैसा रहता है।

Share with family and friends:
Posted in Uncategorised