Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

आदिवासी प्रेमी जोड़े को लव मैरिज करने की मिली सजा, किया गया सामाजिक बहिष्कार, गांव में शुद्धिकरण का आदेश

West Singhbhum: जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड स्थित गुमरिया पंचायत क्षेत्र के लखीपाई गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक ही किली (गोत्र) के युवक और युवती ने लव मैरिज कर ली, जिसके खिलाफ पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने युवक और युवती का सामाजिक बहिष्कार करने और दोनों परिवार के लोगों को मुंडन कर सजा देने का निर्णय लिया है।जानकारी के अनुसार युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग में पड़कर विवाह कर लिया। दोनों ही लागुरी गोत्र के बताए जा रहे हैं। युवक लखीपाई...

बिक्रम में तेज प्रताप की जनशक्ति रैली, अजीत के समर्थन में मांगे वोट, कहा- अब बदलाव चाहती है जनता

बिक्रम : जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज यानी मंगलवार को बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के कनपा खेल मैदान में पार्टी प्रत्याशी अजीत कुमार कुशवाहा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। तेज प्रताप यादव के आगमन पर मैदान में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।अब जनता बदलाव चाहती है - तेज प्रताप यादव अपने संबोधन में तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जनशक्ति जनता दल गरीब, किसान,...

केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट से 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी

दिल्ली : देशभर में करीब एक करोड़ से अधिक केंद्रीय वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को औपचारिक रूप से 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई आयोग की चेयरमैन होंगी, जबकि आईआईएम बेंगलुरू के प्रोफेसर पुलक घोष और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) के सचिव पंकज जैन को इसके सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।सिफारिशें भेजने के लिए 18 महीने का समय आयोग अपनी सिफारिशें अगले 18 महीनों के भीतर सरकार को सौंपेगा, जिसके बाद...

Bihar के बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर, बनेगा 10 नया एयरपोर्ट

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना: Bihar के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया। बजट में सम्राट चौधरी ने समृद्ध एवं सशक्त भारत बनाने के सपना को साकार करने के लिए समृद्ध बिहार बनाने का हमारा संकल्प है। नीतीश सरकार ने पिछले दो दशकों से लगातार प्रयास किया है। राज्य की जनता ने विकास के लिए समर्थन दे कर हमने सराहा है इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

Bihar को विकास के रास्ते पर लगातार अग्रसर रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का साथ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। एक तरफ जहां वर्तमान केंद्र की सरकार राज्यों के विकास के लिए राज्य का सहयोग कर रही है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य के कोष से अतिरिक्त केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग का भी राज्य के विकास के लिए उपयोग किया है। इस वर्ष केंद्रीय बजट में भी बिहार को प्राथमिकता दी गई थी।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार आने से पहले 2004-05 में बजट जहां 23 हजार 885 करोड़ रुपया था वह इस वर्ष तीन लाख 17 हजार करोड़ का हो गया है। बिहार के बजट में सिर्फ वृद्धि नहीं हुई बल्कि राज्य में वित्तीय अनुशासन भी स्थापित हुआ है। Bihar के आर्थिक विकास की गति को तेजी प्रदान करने के रोजगारयुक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार के बजट का आकार 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रुपया है जो पिछले बजट 2024-25 के बजट से 38 हजार 169 करोड़ रुपया अधिक है। इस वित्तीय वर्ष में वार्षिक स्कीम का बजट 1 लाख 16 हजार 750 करोड़ रुपया रखा गया है। स्थापना एवं प्रतिव्यय बजट का अनुमान दो लाख 135 करोड़ रुपया है।

पूंजीगत व्यय 64 हजार 894.76 करोड़ रुपया अनुमानित किया गया है जो कुल व्यय का 20.48 प्रतिशत है। इस वित्तीय वर्ष में Bihar सरकार 22 हजार 819 करोड़ रूपये की राशि ऋण के रूप में वापस करेंगी जिसमें 1 हजार 694 करोड़ रूपये की राशि की ऋण केंद्र सरकार की है जबकि 21 हजार 124 करोड़ रूपये की राशि पूर्व में लिए गए आंतरिक ऋण से संबंधित है। इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा 1543 करोड़ रूपये का ऋण देना प्रस्तावित है। पूर्व से दिए गए ऋणों की राशि में राज्य सरकार को 525 करोड़ रूपये प्राप्त होना प्रस्तावित है। इस वित्तीय वर्ष में कुल राजस्व ब्यय 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपया प्रस्तावित है जो कुल व्यय का 79.25 प्रतिशत है।

वेतन, पेंशन, ब्याज भुगतान एवं ऋण वापसी पर एक लाख 60 हजार 696 करोड़ रूपये का व्यय अनुमानित है। इस वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्ति दो लाख 60 हजार करोड़ रुपया अनुमानित है। अपने स्रोत से Bihar को राजस्व के रूप में 59 हजार करोड़ रुपया प्राप्त होने का अनुमान है जिसमें 46 हजार 5 सौ करोड़ रूपये वाणिज्य कर, 8250 करोड़ रुपया स्टंप एवं निबंधन शुल्क द्वारा, 4 हजार 70 करोड़ रूपये परिवहन कर एवं 750 करोड़ रुपया भू राजस्व से प्राप्त होगा। राज्य के अपने स्रोत से गैर राजस्व के रूप में 8220 करोड़ रुपया प्राप्त होने का अनुमान है।

इस वित्तीय वर्ष में Bihar सरकार करीब 55 हजार करोड़ रूपये का ऋण विभिन्न बैंकों से लेगी। षष्टम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में इस वित्तीय वर्ष में स्थानीय निकाय को 7818 करोड़ रूपये का अनुदान प्रस्तावित है। 2025 – 26 के बजट के अनुसार राज्य में शिक्षा पर 60 हजार 964 करोड़ रूपये, स्वास्थ्य पर 20 हजार 335 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। अनुमंडल स्तर पर 108 स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे। इसके साथ ही राज्य में विभिन्न जिलों में कन्या विवाह मंडप और हाट का निर्माण किया जायेगा।

इसके साथ ही दवा कंपनियों के लिए राज्य सरकार नई पालिसी लाएगी, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जायेगा। राज्य के शहरी एवं ग्रामीण सड़कों पर 17 हजार 908 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। गृह विभाग को लगभग 17 हजार 831 करोड़ रूपये, ग्रामीण विकास पर 16 हजार 93 करोड़ रूपये का व्यय प्रस्तावित है। उर्जा विभाग के लिए 13 हजार 484 करोड़ रुपया और समाज कल्याण विभाग के लिए समेकित बजट में 13 हजार 368 करोड़ रुपया प्रस्तावित किया गया है।

प्रमुख घोषणाएं

  • Bihar के 21 कृषि उत्पादन बाजार समिति के आधुनिकीकरण एवं समुचित विकास के लिए 1289 करोड़ रूपये की लागत से योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी बाजार समितियों को कार्यशील किया जायेगा।
  • Bihar सरकार द्वारा नेशनल, कोआपरेटिव, एनसीसीएल, नाफेड आदि का समन्वय कर बिहार में एमएसपी पर अहर, मुंग और उड़द की दाल की खरीद की जाएगी।
  • Bihar के सभी प्रखंड और अनुमंडल में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना चरणबद्ध रुप से की जाएगी।
  • प्राथमिक सब्जी उत्पादन सहकारी समिति के उत्पादन को उचित मूल्य एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु Bihar राज्य सब्जी प्रशंस्करण एवं विपणन फेडरेशन कर सुधा के तर्ज पर सयुक्त रूप से सभी प्रखंड में प्रखंड स्तर पर तरकारी आउटलेट खोला जायेगा।
  • राज्य के प्रत्येक पंचायत में गरीब कन्याओं के विवाह के लिए चरणबद्ध तरीके से कन्या विवाह मंडप का निर्माण किया जायेगा।
  • पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी, अन्य शहरों में भी वेंडिंग जोन में महिलाओं के लिए स्थान पूरी तरह तारांकित की जाएगी।
  • पटना में प्रयोग के तौर पर चलंत व्यायामशाला की शुरुआत की जाएगी। इसमें प्रशिक्षक भी सिर्फ महिला ही होंगी।
  • Bihar के सभी शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी। प्रथम चरण में एक महीने के अंदर 30 पिंक टॉयलेट बनाया जायेगा।
  • Bihar के सभी जिलों में बस स्टैंड को चरणबद्ध तरीके से आधुनिक रूप से विकसित किया जायेगा
  • Bihar औद्योगिक प्रोत्साहान निवेश नीति 2025 तैयार किया जा रहा है
  • Bihar बायोफ्यूल्स नीति लागू की जाएगी। बायोगैस प्लांट की स्थापना की जाएगी।
  • Bihar खाद्य प्रसंस्करण नीति 2025 लागू की जाएगी।
  • Bihar को एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल और चिकित्सा उपकरण निर्माण के केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए नवाचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाने तथा रोजगार की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए बिहार फार्मास्यूटिकल प्रमोशन पालिसी लागू की जाएगी।
  • Bihar में प्लास्टिक निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार प्लास्टिक विनिर्माण प्रोत्साहन नीति लागू की जाएगी।
  • राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं को स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए छात्रावास की स्थापना एवं संचालन हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी।
  • गुड़ के विकास के लिए पूसा में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
  • देश के चिह्नित स्थान में प्रवासी परामर्श सह निबंधन सेंटर स्थापित किया जायेगा, जिससे राज्य के प्रवासी श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
  • वर्तमान में 534 प्रखंडों में से 358 प्रखंड में अंगीभूत डिग्री कॉलेज नहीं है, इन प्रखंडों में एक एक डिग्री कॉलेज बनाई जाएगी।
  • निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में निजी मेडिकल कॉलेज संचालित किये जायेंगे। पीपीपी मोड़ में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे।
  • Bihar के बड़े अनुमंडलों में अस्पताल के अतिरिक्त एक अन्य रेफरल अस्पताल का निर्माण किया जायेगा
  • संपूर्ण राज्य में शहरी क्षेत्र के लिए विशेष रूप से वंचित वर्ग के लिए, स्लम इत्यादि के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी। सभी जिलों के जिला मुख्यालय में 108 चिकित्सा सुविधा केंद्र स्थापित की जाएगी।
  • कैंसर से बचाव के लिए बिहार कैंसर सोसाइटी की स्थापना की जाएगी। बेगूसराय में सबसे अधिक कैंसर के मरीज पाए जाते हैं इसलिए वहां कैंसर अस्पताल किस स्थापना किया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग प्रीमैट्रिक छात्रवृति योजना दुगुना किया जायेगा। एस और एसटी छात्रों को दिए जाने वाले छात्रवृति को दुगुना किया जायेगा।
  • सभी प्रमंडलों में राष्ट्रीय मानक के अनुरूप खेल संरचना का कार्य शुरू किया जा चुका है। प्रत्येक प्रखंड में पहले से ही स्टेडियम की घोषणा की जा चुकी है अब इसी वित्तीय वर्ष में कैबिनेट से स्वीकृति मिलेगी।
  • Bihar के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस चलाई जाएँगी जिसमें चालक दल भी महिला ही होंगी।
  • महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु महिला चालकों को ई-रिक्शा क्रय में नकद अनुदान दिया जायेगा
  • Bihar के नहर के किनारे खाली जगहों पर सोलर प्लांट स्थापित किया जायेगा।
  • पर्व त्योहारों विशेष तौर पर छठ पर्व पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा जिसमें होम स्टे को बढ़ावा दिया जायेगा
  • पूर्णिया हवाई अड्डा से विमानों का उड़ान अगले 3 महीने में शुरू कर दिया जायेगा। इसके साथ ही राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाया जायेगा। इसके साथ ही छोटे हवाई जहाजों के लिए बल्मिकिनगर, भागलपुर, वीरपुर, मधुबनी, मुंगेर सहरसा और मुजफ्फरपुर में हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-     बेगूसराय : Army में कांस्टेबल पद पर कार्यरत विवेक कुमार हुए शहीद, गांव पहुंचते हीं उमड़ पड़ा हुजूम…

Related Posts

बिक्रम में तेज प्रताप की जनशक्ति रैली, अजीत के समर्थन में...

बिक्रम : जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज यानी मंगलवार को बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के...

मोतिहारी में गरजे ओवैसी, कहा- 15 और 20 साल के जंगलराज...

मोतिहारी : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज मोतिहारी के ढाका विधानसभा में अपने पार्टी के प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह के...

NDA 30 अक्टूबर को जारी करेगा घोषणापत्र

पटना : बिहार में चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। रैली और जनसभाओं के बीच अब जनता को रिझाने के लिए वादों का...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel