Friday, September 26, 2025

Related Posts

Ranchi Kamakhya Special Train: पूजा-दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए स्पेशल सेवा

Ranchi Kamakhya Special Train और Hatia Durg Special Train पूजा-दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए चलेंगी। जानें पूरी समय-सारणी और ट्रिप डिटेल्स।


Ranchi Kamakhya Special Trainरांची: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इनमें रांची-कामाख्या पूजा स्पेशल और हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, जो छठ तक यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी।


Key Highlights:

  • रांची-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलेगी

  • कामाख्या-रांची पूजा स्पेशल 29 सितंबर से 3 नवंबर तक परिचालन में

  • हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक, कुल 26 ट्रिप

  • दुर्ग-हटिया स्पेशल 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक, कुल 26 ट्रिप

  • त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे की घोषणा


 

Ranchi Kamakhya Special Trainरांची-कामाख्या पूजा स्पेशल (08621/08622):

  • ट्रेन संख्या 08621 रांची से 27 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार 20:10 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार 23:00 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
  • वापसी में ट्रेन संख्या 08622 कामाख्या से 29 सितंबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 02:00 बजे खुलेगी और मंगलवार 04:40 बजे रांची पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन कुल 6 ट्रिप करेगी।
  • मार्ग: मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, किउल, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बंगाईगांव और रंगिया।

Ranchi Kamakhya Special Train हटिया-दुर्ग स्पेशल (08185/08186):

  • ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को हटिया से खुलेगी।
  • वापसी ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से चलेगी।
  • दोनों ट्रेनों की कुल 26-26 ट्रिप होगी और इनके ठहराव व समय पूर्ववत रहेंगे।

रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है ताकि लोग आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe