जमशेदपुर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुरः बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में लोकसभा चुनाव से पहले थर्ड जेंडर को मतदान का अधिकार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी के रवि ने सभी थर्ड जेंडर एवं BLO को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें-आने वाले कुछ दिनों में झारखंड राज्य में मौसम में बदलाव की संभावना

कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, आरक्षी अधीक्षक नगर एवं अनुमंडल पदाधिकारी थर्ड जेंडर, मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चे, इलेक्शन कमिशन का कार्य को आगे बढ़ाने वाले BLO मौजूद थे। इस कार्यशाला की शुरुआत उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

किन्नरों ने कहा-चुनावी मैदान में आकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थर्ड जेंडर अमरजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि पहली बार झारखंड सरकार ने किन्नर के लिए पेंशन स्कीम की योजना शुरू की है जिसे हम आभार व्यक्त करते हैं वहीं निर्वाचन आयोग के द्वारा हमें भी मतदान का अधिकार दिया गया है जहांं हम अब चुनावी मैदान में आकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

वही कार्यशाला में पहुंचे राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी के रवि ने कहा कि सभी लोगों को सामान्य मत का अधिकार हमारी पहली प्राथमिकता है जहां हम हर वर्ग के लोगों को मत का अधिकार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।

इस कार्य में हमारे सैनिक के रूप में सभी BLO लोगों के घर जाकर मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं ऐसे में हम सभी मतदाताओं से निवेदन करते हैं कि वे अवश्य अपने मताधिकार का पालन करें।

Share with family and friends: