5 साल की बच्ची का कमाल, बिना रुके दौड़ी 18 किमी

जामताड़ा : एथलेटिक्स एसोसिएशन जामताड़ा के बैनर तले जिला क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप गांधी मैदान में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, राजेन्द्र शर्मा समेत अन्य लोगों ने प्रतिभागियों के मनोबल बढ़ाने के लिये हौसला अफजाई की.

इस चैम्पियनशिप में लगभग पांच वर्षीय अवनी कुमारी जो करमाटांड़ प्रखंड से 18 किलोमीटर की दूरी बिना रुके दौड़ कर जामताड़ा पहुंची है. अवनी मात्र नौ महीने ही अभ्यास की है. जहां सभी लोगों ने इस बच्ची की सराहना करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ओलंपिक में गोल्ड मेडल की सपना संजोये अवनी कुमारी ने कहा कि उन्हें पढ़ने और खेल में बहुत रुचि है. ओलंपिक खेल में भाग लेकर गोल्ड मेडल लाना है. अवनी के कोच निवास मंडल ने कहा कि अवनी कुमारी व उनके माता-पिता का सपना है कि धाविका पूजा बिश्नोई की तरह बन पाए. इसके लिये यह बच्ची पिछले नौ महीने से अभ्यास कर रही है. जो 10 किलोमीटर की दूरी 50 मिनट 54 सेकेंड में तय की और आज 18 किलोमीटर की दूरी बिना रूके पूरा किया है.

आज इस बच्ची को सरकार की आवश्यकता है. जिससे आगे और राज्य व देश का नाम रौशन कर पाये. मौके पर डीडीसी अनिलसन लकड़ा ने कहा कि अवनी कुमारी बहुत ही अच्छी धावक है. इसका नाम तो प्रेरणा होना चाहिए था. जिले के एथलेटिक्स के लिये यह बहुत बड़ी प्रेरणा है.

क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप का प्रारंभ वीर कुंवर सिंह चौक से हुआ, जो बेना होते हुये छह किलोमीटर दूरी तय कर पुनः वीर कुंवर सिंह चौक में समापन हुआ. चैम्पियनशिप महिला प्रतिभागियों में मिहिजाम की दिव्यांग काजल यादव (16 वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. काजल को डीडीसी ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इससे पहले काजल ने राज्यस्तरीय एथलीट में 6 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मैडल जीत चुकी है.

 

रिपोर्ट: निशिकान्त मिस्त्री

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =