Sunday, August 3, 2025

Related Posts

भारत को बड़ा झटका, T20 सीरीज से पहले शमी बाहर

मोहाली : भारत को बड़ा झटका– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से

पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव पाए

जाने के चलते तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर को होने वाले पहले मुकाबले में खेलना लगभग तय था,

लेकिन पॉजिटिव होने के चलते टीम के साथ मोहाली की यात्रा भी नहीं कर पाए.

शमी के कोविड-19 पाये जाने पर बीसीसीआई ने ये कहा

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.

लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि लक्षण हल्के हैं.

लेकिन उन्हें आइसोलेट रहना होगा और नकारात्मक परीक्षण करने के बाद टीम में फिर से शामिल हो सकेंगे.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह जीवन का हिस्सा है.

हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे.

उस सीरीज के शुरू होने में 10 दिन हैं.

भारत को बड़ा झटका: टीम में उमेश यादव की एंट्री

मोहम्मद शमी की जगह अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव को

स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 34 साल के उमेश यादव जांघ की इंजरी के चलते

एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे थे. सूत्र ने इसे लेकर कहा, उमेश वापस आने के बाद एनसीए में अपना रिहैब कर रहा थे और यह गंभीर इंजरी नहीं था. इसलिए अब वह ठीक हो गए हैं और खेलने के लिए फिट हैं.

उमेश यादव ने 2019 में खेला था आखिरी टी20

उमेश यादव ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यानी कि अब वह दो साल से ज्यादा समय के बाद टी20 इंटरनेशनल खेलने के तैयार हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालिया समय में कम मौके मिलने के बावजूद उमेश आईपीएल का नियमित रूप से हिस्सा रहे हैं और पिछले सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 16 विकेट चटकाए थे. उमेश यादव ने अबतक भारत के लिए महज सात टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 9 विकेट दर्ज हैं.

ये है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

  • पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
  • दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
  • तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe