Sunday, September 28, 2025

Related Posts

श्रीलंका संकटः भारत में सर्वदलीय बैठक आज

श्रीलंका संकटः अभूतपूर्व आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता के संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात पर चर्चा और इस पड़ोसी देश

की मदद की संभावनाएं तलाशने के लिए भारत सरकार आज मंगलवार को सर्वदलीय बैठक

करने जा रही है.

मानसून सत्र के दूसरे दिन आयोजित होने जा रही इस बैठक की अध्यक्षता

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे.

भारत सरकार की इस सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दल के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में ताजा हालात की जानकारी देंगे.

बैठक में श्रीलंका की मदद को लेकर भी चर्चा होगी. संकट की स्थिति में घिरे श्रीलंका की मदद के

लिए सबसे पहले भारत ने ही हाथ बढ़ाया और मदद का यह सिलसिला जारी है.

भारत ईंधन और राशन की आपूर्ति में मदद कर रहा है.

पिछले सप्ताह एस. जयशंकर ने कहा ति भारत ने 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का वादा किया.

भारत ने किसानों की मदद के लिए दी गई क्रेडिट लाइन के तहत 44,000 मीट्रिक टन यूरिया भी सौंपा.

हालांकि वहां अस्थिरता को लेकर भारत लगातार चिंतित और सचेत है.

उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले रविवार को बैठक हुई

जिसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने श्रीलंका के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की जानकारी दी.

तमिलनाडु के राजनीतिक दलों द्रमुक और अन्ना द्रमुक ने सरकार से पड़ोसी देश को आर्थिक

संकट से निकालने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी जो आर्थिक आपातकाल का सामना कर रहा है.

गौरतलब है कि श्रीलंका में पिछले सौ दिनों से सरकार विरोधी आंदोलन चल रहा है.

आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब देशभर

में लोगों को ईंधन और खाद्यान्न सहित तमाम जरूरी चीजों के लिए किल्लत का सामना करना पड़ा.

श्रीलंका संकट : उग्र आंदोलन

उग्र आंदोलनकारी पहले तो सड़कों पर उतरे और बाद में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रानिल

विक्रमासिंघे के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया.

हालांकि प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पहले राष्ट्रपति भवन से परिवार सहित भाग चुके थे.

कई दिनों तक गोपनीय स्थान पर छिपे रहने के बाद उनके मालदीव और उसके बाद सिंगापुर पहुंचने की खबर मिली.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को भी आग के हवाले कर दिया.

लोग विक्रमसिंघे को भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्काल इस्तीफा देने की

मांग कर रहे थे.

हालांकि बाद में राष्ट्रपति गोटाबाया, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे सहित पूरे

मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद स्थिति कुछ नियंत्रण में आई.

बाद में विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाकर नये सिरे से राष्ट्रपति

चुनाव की घोषणा की गई है.

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe