बगहा : SSB 65वीं बटालियन का दीक्षांत समारोह, 275 जवान ट्रेनिंग के बाद देश सेवा के लिए तैयार– 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया
Highlights
शिविर बगहा में 275 नव प्रशिक्षुओं का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें सभी 275 नव प्रशिक्षुओं को जीडी की उपाधि मिली.
इस दीक्षांत समारोह में नव प्रशिक्षुओं ने ट्रेनिंग की दक्षता व कठिन परिश्रम की उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया गया.
उनकी काला और साहस को देखकर सभी हैरान थे.
नव प्रशिक्षुओं का गार्ड ऑफ ऑनर क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के डीआईजी सुनील कुमार ध्यानी ने लिया.
राष्ट्र सेवा करने की दिलाई गई शपथ
कुल 275 नव प्रशिक्षुओं को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा करने की शपथ दिलाई गई.
सभी नव आरक्षी भारत के अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं,
जिनमें आंध्रप्रदेश से 16, असम से 32, बिहार से 50, झारखंड से 20, महाराष्ट्र से 28,
उड़ीसा से 28, त्रिपुरा से 18, उत्तर प्रदेश से 37 और पश्चिम बंगाल से 46 प्रशिक्षु हैं.
65वीं वाहिनी के कमांडेंट पंकज दंगवाल के द्वारा डीआईजी को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
डीआईजी ने नव प्रशिक्षुओं को किया संबोधित
तत्पश्चात डीआईजी ने अपने सम्बोधन में दीक्षांत परेड में हिस्सा ले रहे सभी 275 नव प्रशिक्षुओं को जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं सच्ची लगन से 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा किया उनका उत्साह वर्धन किया. उन्होंने 65वीं वाहिनी के योग्य प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी.
स्वान दस्ता ने किया शानदार प्रदर्शन
परेड के दौरान बैंड प्रदर्शन स्वान दस्ता प्रदर्शन के साथ-साथ नव आरक्षियों के द्वारा मास पीटी, टैटो ड्रील, वोल्टिंग बॉक्स, यूएससी तथा योग का मनमोहक प्रदर्शन किया गया.
वहीं 65वीं वाहिनी के कमांडेंट ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज के बदलते हुए परिदृश्य एवं बल की बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया है. इन्हें शारीरिक रूप से सुदृढ़ एवं मानसिक रूप से दक्ष बनाने की भरपूर कोशिश की गई है.
रिपोर्ट : अनिल कुमार