सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को रेलवे ट्रैक से एसएसबी जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। खबर मिलते ही जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक जवान की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर के अहमदनगर निवासी दतारंग पांडुरंग रेड्डी के रूप में की गई है। वह एसएसबी 51वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि दतारंग घर जाने के लिए पांच मार्च से छुट्टी पर थे। घर नहीं पहुंचने पर जब घर के लोगों ने जवान के मोबाइल पर फोन किया। किसी दूसरे व्यक्ति ने उसका फोन उठाकर घटना की सूचना दी।
यह भी पढ़े : अपराधी को पकड़ने गए ASI की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट