गया : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। गया पुलिस एवं गया प्रशासन के सहयोग से गहलोर के ऐतिहासिक दशरथ मांझी द्वारा से तेतर डैम तक आज कुल आठ किलोमीटर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में बहुत सारे लोगों ने विशेष कर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही एसएसपी आशीष भारती, एसडीएम नीमचक बथानी, एसडीओ नीमचक बथानी, सीईओ और बीडीओ सहित कई थाना के थाना अध्यक्ष एवं जीविका दीदी ने इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लिए और इसे सफलतापूर्वक संपन्न भी किया।
इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य था कि मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं
वहीं एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि यह मैराथन दौड़ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि गया जिले के अतरी विधानसभा जो की जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। इसको देखते हुए यह जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। एक जून को यहां मतदान होना है। इसको देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर कर भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यह भी पढ़े : हाई सेंसिटिव एरिया गया में लोकसभा चुनाव में जमीन के साथ आसमान से की जाएगी निगरानी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट